आप अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकलने के लिए बैंक जाते हैं| मगर बैंक में प्रॉब्लम यह है कि वहां आपको लम्बी लाइन में खडा होना पड़ता है| काउंटर पर काश निकालने के लिए कभी-कभी तो पूरा का पूरा दिन भी लग जाता है|
तो ऐसे में बैंक ने आपको एक घर बैठे पैसे निकलने की सुविधा प्रदान की है| जी हाँ , आप घर बैठे किसी भी आस पास के ATM मशीन से पैसे निकाल सकते हैं|
(Debit Card kya hai) डेबिट कार्ड क्या है
तो चलिए मैं आपो उस सुविधा के बारे में बताता हूँ – डेबिट कार्ड|
डेबिट कार्ड प्लास्टिक एक प्लास्टिक का कार्ड है जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक रहता है| इस कार्ड को इस्तेमाल करके आप अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं, जमा कर सकते हैं और कई तरह की सेवाओं का लाभ बिना बैंक जाए उठा सकते हैं|
Debit card की वजह से अब आपको जेब में या थैले में भारी भरकम कैश लेकर चलने की जरूरत नहीं | आपको सिर्फ अपनी पॉकेट में अपना डेबिट कार्ड रखना है और आप जहां भी ATM मशीन हो वहाँ पर अपने डेबिट कार्ड से पैसे निकाल लें|
बैंकों ने अपने ग्राहकों की भीड़ बैंक में कम करने के लिए और जगह जगह कैश की सेवा देने के लिए ATM मशीनें लगाई हैं| आप चाहें तो उनकी लोकेशन google करके ढूँढ सकते हैं|
आइए अब जानें कि Debit card कैसा दिखता है|आपका debit card विजिटिंग कार्ड की तरह होता है जो बड़ी असानी से आपकी जेब में या पर्स में आ जायेगा| ये कार्ड प्लास्टिक का बना होता है| कुछ इस तरह –

इस तरह आप देख सकते हैं कि डेबिट कार्ड के दो सिरे होते हैं – आगे का सिरा और पीछे का सिरा|
आगे का सिरा:
आगे के सिरे में आपको अपने बैंक का और अपना नाम छापा हुआ मिलेगा| उसके अलावा डेबिट कार्ड का नंबर, Expiry Date छापा हुआ मिलेगा|
- एक्सपायरी डेट(Expiry Date): एक्सपायरी डेट का मतलब ये है कि उस तारिख तक आपका कार्ड वैलिड रहेगा और उसको आप इस्तेमाल कर पाओगे| इसमें महिना और साल दिया होता है| दिन नहीं दिया होता |
तो इसका मतलब आप ये समझ सकते हैं कि अंकित महीने की अंतिम तारीख तक आपका कार्ड काम करेगा| उसके बाद वो बंद हो जायेगा| और आपको नया कार्ड बैंक से आवेदन करके मंगाना होगा|
2. कार्ड नंबर: (16 digit card number)
आपके कार्ड पर आपका बैंक अकाउंट नंबर नहीं होता| आपके कार्ड का एक 16 अंकों वाला नंबर होता है| तो जब आप को कहीं कोई कार्ड नंबर पूछे तो यही 16 अंकों का कार्ड नंबर बताना है|
3. कार्ड कम्पनी का logo और नाम :
आगे के सिरे में एक और ख़ास जानकारी दी हुई होती है| वो है कार्ड बनाने वाली कम्पनी का नाम| विदित हो कि डेबिट कार्ड को बैंक नहीं बनाती | डेबिट कार्ड को बनाने वाली कमानी अलग होती है| बैंक सिर्फ कार्ड इशू करता है|
इसलिए ये जानना जरुरी हो जाता है कि कार्ड किस कम्पनी का है| जब आप atm से पैसा निकालने जाते हैं तो उस atm मशीन में आपके कार्ड पर अंकित logo दिखना चाहिए| इसका मतलब यह होगा कि उस atm मशीन पर आप अपना कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे|
अगर वो logo या कम्पनी का नाम नहीं दीखता तो मान लीजिये कि आपका डेबिट कार्ड उस atm मशीन पर काम नहीं करेगा|
पीछे का सिरा (backside of Debit Card)
आपके डेबिट कार्ड में पीछे की ओर भी महत्त्वपूर्ण जानकारी दी गई होती है|
- CVV कोड: प्रत्येक डेबिट कार्ड के पीछे आपको एक तीन अंकों का कोड दिखेगा| ये कोड CVV कोड कहलाता है|
जब आप किसी भी जगह ( जैसे ऑनलाइन या POS मर्चेंट टर्मिनल पर) कोई पेमेंट करते हैं तब आपको पेमेंट complete करने के लिए CVV कोड देना जरुरी होता है| सो आप ये कोड गोपनीय रखें और किसी को न बताएं|
2. आपको कार्ड के पीछे एक signature strip दी हुई होती है| इस कार्ड पर आप अपना हस्ताक्षर जरूर करें|
डेबिट कार्ड के पिछले हिस्से में आपके बैंक का पूरा पता और कांटेक्ट नंबर दिया हुआ होता है| यदि आपको डेबिट कार्ड से जुडी कोई समस्या आती है तो आप उस टोल फ्री नंबर पर कालिंग करके मदद मांग सकते हैं|
आपकी banking जानकारी को डेबिट कार्ड पर एक chip में या मैग्नेटिक strip में स्टोर किया जाता है| इसलिए ध्यान रहे कि आपके कार्ड को कोई क्षति ना पहुंचे| क्षति पहुँचने पर आपकी बैंकिंग जानकारी मिट जाएगी और आपको नया कार्ड मंगाना होगा|
डेबिट कार्ड से पैसे कैसे निकालें (Debit card se paise kaise nikalen)
अब मैं आपको बताता हूँ कि डेबिट कार्ड से आप कैश कैसे निकाल सकते हैं|
आपके पास जो भी बैंक का डेबिट कार्ड है उसका एक साथ में PIN नंबर भी होता है| ATM मशीन पर पैसे निकालने के लिए डेबिट कार्ड के साथ साथ आपको PIN की भी जरुरत पड़ेगी|
इसलिए आप सुनिश्चित कर लें कि आपके पास आपके डेबिट कार्ड का PIN जरोर्र हो| यदि नहीं है तो आप अपने बैंक से संपर्क करके मंगा या बना सकते हैं|
अब आपको मैं बताता हूँ क्रम वार वो सभी स्टेप्स जो आप ATM मशीन पर डेबिट कार्ड से कैशनिकालने के लिए इस्तेमाल करेंगे|
सबसे पहले तो आपको ATM मशीन तलाशनी है जहां पर आपका डेबिट कार्ड काम करेगा| आमतौर पर आप अपने बैंक का ATM ही ढूंढें| मगर यदि आपके आस पास आपके बैंक का ATM ना हो तो भी कोई बात नहीं| आप किसी दुसरे बैंक का भी ATM इस्तेमाल कर सकते हैं|
STEP 1:
सबसे पहले आपको ATM मशीन में अपना कार्ड डीप करना होता है| कुछ मचिनों में आपका कार्ड अन्दर खींच लेता है और कैश निकलने के बाद ही कार्ड बाहर आता है| इसलिए घबराने की कोई बात नहीं|
STEP 2:
डेबिट कार्ड को ATM मशीन के स्लॉट में डीप करने के बाद आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे| आप इन सभी विकल्पों में से कैश निकासी(CASH WITHDRAWAL) का विकल्प चुनेंगे|
STEP 3:
फिर आपको PIN एंटर करने के लिए मशीन में विकल्प आएगा| आप अपना PIN एंटर करें|