देश की अर्थव्यवस्था में खुद को यदि हम सुरक्षित कर लेते हैं तो हमारी अर्थव्यवस्था भी सुरक्षित है| क्यूंकि ऐसा कर लेने से ना सिर्फ आपके पैसे बचते हैं ब्लकि आप आप अपनी देश की सुरक्षा के भागीदार बन सकतहैं|
देश की सरकार को कई करोड़ों का चूना लगता है हितग्राही पीड़ित तक राहत का पैसा पहुंचाने में | इसी बात को ध्यान में रखते हुए देश के ऐसे लोग जो अभी बैंकिंग और आर्थिक से नए जुड़े हैं उनको सामाजिक स्तर पर सुरक्षा दे पाए|
इसी लिए आपके पास सुरक्षा बीमा के बाद जीवन ज्योति बीमा योजना को उचित कीमत पे उपलब्ध कराया गया है|
कितने का बीमा होता है
जीवन ज्योति बीमा योजना आपको दो लाख रुपये तक – 2 लाख रुपये का कवर देती है | ये पैसे किसी भी आकस्मिक जरूरत को पूरा करने के लिए पर्याप्त होती है|हालांकि महँगाई तो इतनी बढ़ गई है कि लगता है कितने दिन परिवार की सहायता करेंगे |
मगर जरा सोचिए कि जब आपकी जेब में एक पैसे नहिं होते तो बस या ट्रेन में सफर करते समय कोई आपके लिए टिकट नहिं खरीदेगा| तो फिर क्या होगा हमारे परिवार में यदि जिस दिन हम ना रहेंगे|
जो अपने परिवार से करे प्यार तो बीमा से कैसे करे इंकार
Dhansanjivani.in
क्या क्या कवर होता है जीवन ज्योति बीमा योजना में
जीवन ज्योति बीमा योजना आपको life कवर देय है | इसमे किसी भी प्रकार की दुर्घटना या अन्य किसी प्रकार से जीवन ज्योति बुझती है तो उसके नॉमिनी को जो स्वाभाविक रूप से परिवार का अहम सदस्य होता है उसको बीमा राशि प्रदान की जाती है|
क्या कोई भी इसे ले सकता है
जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए बीमा धारक की उम्र 18 साल से लेकर 50 साल के बीच कुछ भी हो सकती है |
यदि अभी आपकी उम्र 18 साल पूरे नहिं हुए तो आप योजना में पत्र नहिं होंगे| वैसे ही 50 वर्श की आयु पूरे हो जाने के बाद पात्र नहिं रहेंगे |
हाँ इस उम्र के बीच के कोई भी स्त्री या पुरुष जीवन ज्योति बीमा योजना की पॉलिसी ले सकते हैं|
कितना प्रीमियम देना होगा
जीवन ज्योति बीमा योजना में आपको प्रीमियम एक साल के लिए देना होता है| योजना में वार्षिक 1 जून को शुरू होकर 31 मई में खत्म होता है| और इसकी पॉलिसी का प्रीमियम तिमाही के आधार पर लिया जाता है|
इसको कुछ इस तरह से समझते हैं | यदि आप पहली तिमाही जो 1 जून से स्टार्ट होती है अगस्त तक चलेगी | पहली तिमाही का प्रीमियम है – 436/-रुपये |यदि आप दूसरी तिमाही(सितंबर से नवंबर) में पॉलिसी लेंगे तो आपको 382/- रुपये देने होंगे| तीसरी तिमाही जो दिसंबर से शुरू होकर फरवरी तक चलेगी उसके लिए आपको 228/ रुपये और चौथी तिमाही जो मार्च से अप्रैल तक चलेगी उसमें आपको सिर्फ 114/- रुपये ही देने होंगे|
जीवन ज्योति बीमा योजना कैसे प्राप्त करें
आपको JJBY का फायदा लेने के लिए किसी भी बीमा कंपनी में जाने की कोई जरूरत नहिं हैं| आप जिस भी बैंक में अपना बचत खाता रखते हों वहाँ एक बात पता कर लें| सभी बैंकों में जीवन ज्योति बीमा योजना की पॉलिसी उपलब्ध है|
बस एक बार आपको अपने बैंक खाते में ऑटो डेबिट चालू करवाना है फिर आपको हर साल पैसे बैंक जाकर कटवाने की जरूरत नहिं पड़ेगी|
आपको तुरंत पॉलिसी भी मिल जाएगी काउन्टर से| आपको कैश नहीं जमा करना है| खाते से पैसे सीधे कट जाएंगे|