हमारे देश में ऐसे लाखों करोड़ों लोग हैं जिनके पास अभी बैंकिंग नहिं पहुंची है| लेकिन इस कार्य को अब बैंकिंग जगत ने समझा है| और अब ऐसे लोग जो पहले बैंकिंग चैनल से नहीं जुड़ पा रहे थे अब उन्हें वित्तीय समावेशन के जरिए जोड़ा जा रहा है |
यदि आप वित्तीय समावेशन की योजनाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो आप यहां पढ़ें |
वित्तीय समावेशन में आप अपना बीमा कवर करवा सकते हैं| बीमा की जरूरत किसको नहीं! बीमा एक ऐसा सुरक्षा कवच है जो हमारे बाद हमारे परिवार की वित्तीय सुरक्षा करता है| तो आइये इस ब्लॉग पोस्ट में जानते हैं ऐसी एक वित्तीय समावेशी योजना के बारे में|
प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा में कितने का कवर है
प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना या फिर शॉर्ट में इसे PMSBY कह सकते हैं एक दुर्घटना योजना है| ये बीमा पॉलिसी, पॉलिसी होल्डर को 2,00,000/- रुपये का दुर्घटना बीमा प्रदान करती है|
यानि कि यदि बीमा धारक को किसी दुर्घटनाग्रस्त होकर पूर्ण अपंगता आ जाए या जीवन छूट जाए तो उनके परिवार से हितग्राही को 2,00,000/- रुपये की बीमा प्रदान किए जाएंगे|
प्रधान मंत्री बीमा योजना को किस वर्ग के लोग ले सकते हैं
PMSBY को किसी भी सामाजिक या आर्थिक वर्ग का व्यक्ति ले सकता है| इसमे इंकम का कोई criteria नहिं है|
आप चाहें प्राइवेट जॉब करते हों या आप किसी सरकारी नौकरी में हों आप इस बीमा योजना को ले सकते हैं|आप यदि नौकरी में नहिं भी हैं तो भी इसे आप ले सकते हैं| आप किसान हों, डाक्टर हों या कोई भी पेशे से हों आप ले सकते हैं|
यदि दुर्घटना में मृत्यु नहिं होती मगर अपंगता तो क्या फिर भी बीमा राशि दी जाएगी
PMSBY में पूर्ण अपंगता के लिए भी कवर है | यदि बीमा धारक को किसी भी दुर्घटना में कोई ऐसी चोट लाग जाये कि वो जीवन भार के लिए पूर्ण रूप से अपंग हो जाए तो भी बीमा राशि दी जाएगी| और ये राशि सीधा बीमा धारक के खाते में ही जमा कर दी जाएगी|
पूर्ण अपंगता में बीमा धारक को 100000/- रुपये दिए जाएंगे|
प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना में जुड़ने के लिए क्या कोई आयु सीमा है
PMSBY में जुड़ने के लिए बीमा धारक की आयु 18 साल और 70 साल के बीच में होनी चाहिए| यानी वो 18 साल का पूरा हो गया हो मगर 70 बरस का अभी ना हुआ हो|
साल में कितनी बार PMSBY का प्रीमियम कटेगा
बीमा धारक को साल में सिर्फ एक बार का प्रीमियम देना होगा और ये सिर्फ एक साल के लिए ही वैलिड रहेगा| यदि बीमा पॉलिसी को आप बढ़ाना चाहते हैं तो आपको इसे फिर से प्रीमियम जमा करके लेना होगा|
यहां पर आप एक बढ़िया काम कर सकते हैं| यदि आप चाहते हैं कि आपकी सुरक्षा बीमा पॉलिसी अपने आप हर साल रीन्यू(renew) हो जाए और आपको बार बार खुद जमा ना करना पड़े तो आप ऑटो डेबिट की सुविधा ले सकते हैं|
ऑटो डेबिट की सुविधा से आप की पॉलिसी हर साल अपने आप नई बन जाएगी| मेरी माने तो पहली बार जब आप सुरक्षा बीमा करवटें तभी ऑटो डेबिट की सुविधा ले लें| इससे आप टेंशन मुक्त रहेंगे |
PMSBY को लेने के लिए कौन सी बीमा कंपनी में जाना होगा
आपको किसी भी बीमा कंपनी में नहीं जाना है| आपको सिर्फ अपने बैंक में जाना है और अपने बैंक में ही फॉर्म भरके जमा कर देना है| बैंक खाते से ही आपका बीमा प्रीमियम कट जाएगा और पासबुक में इसकी एंट्री आपको दिखने लगेगी|
उसके बाद बैंक आपको बीमा पॉलिसी की प्रति तुरंत उपलब्ध करा देगी| ये बीमा पॉलिसी आप को हर साल लेने की जरूरत नहीं | आपके बैंक खाते में इसकी एंट्री भर बहुत है|
कितना देना होगा PMSBY को लेने के लिए
आपको PMSBY की पॉलिसी खरीदना के लिए मात्र 20/- देने होंगे वो भी बैंक खाते से| कैश देने की कोई जरूरत नहिं पड़ेगी|
यदि कुछ हो जाए तो कैसे मिलेंगे पैसे
प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना में फ़ंड मिलना बहुत असान है| जैसी ही घटना होती है, बैंक को तुरंत 30 दिनों के अंदर सूचना दें| उसके बाद बीमा धारक की पॉलिसी का डेबिट प्रूफ, मृत्यु या disability सर्टिफिकेट, FIR या पंचनामा और नॉमिनी का पहचान फुल KYC और बैंकिंग डिटेल्स देना होगा|
संपूर्ण प्रक्रिया बैंक द्वारा की जाएगी और नॉमिनी को कहीं जाने की जरूरत नहिं पड़ेगी| एक बार पूरे पेपर जमा करने पर 7-10 दिनों में नॉमिनी के खाते में पैसे आ जाएंगे|
यदि आपके कोई सवाल या कमेन्ट प्रधान मंत्री बीमा योजना को लेकर हों तो आप नीचे कमेन्ट करें |