बिजली के बिल में अब होगी कटौती : सोलर रूफ टॉप स्कीम

धन से जीवन

कहते हैं कि जो पैसे आपने बचा लिए , वो पैसे आपने कमा लिए। इसलिए बचत करने के सभी उपाय खोजने चाहिए।

ऐसा ही एक उपाय है बिजली के बिल में बचत करने के लिए। बिजली एक ऐसी उपभोग की वस्तु है जिसका दाम बढ़ता ही जा रहा है क्योंकि उसकी खपत भी बढ़ती जा रही है।

घर के जितने भी उपकरण हैं बिना बिजली के नहीं चलते। पंखा, कूलर, एसी, वाशिंग मशीन, टीवी, फ्रिज, मिक्सी, ग्राइंडर, माइक्रोवेव और ना जाने कितने ही और घरेलू उपकरण हैं जो बिना बिजली बेकार हैं।

इसलिए बिजली की बचत कैसे की जाए इस पर आप को विचार करने की जरूरत है। आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे की कैसे आप अपने घर पर सोलर रूफ टॉप लगाकर अपनी बिजली की खपत को बिना काम किए , बिजली के बिल में बड़ी भारी बचत कर सकते हैं।

सोलर रूफ टॉप स्कीम का आप फायदा उठा सकते हैं। ये स्कीम सरकार ने स्टार्ट की है। इस स्कीम में आप अपने घर की चाट पर सोलर पैनल लगवाकर उसमे भारी सब्सिडी पा सकते हैं। आपको 20% से 40% तक की सब्सिडी मिल जायेगी।

तो आइए सबसे पहले समझते हैं कि सोलर रूफ टॉप क्या है और कैसे आप सोलर रूफ टॉप से फायदे उठा सकते हैं।

सूरज से निकलनी वाली ऊर्जा को अब हम मशीनों से बिजली में बदल सकते हैं। क्या आपने भी बचपन में अपने स्कूल प्रोजेक्ट में सोलर कुकर बनाया था जिसमे खाना पकाया जा सके। सूरजब्से निकलने वाली ऊर्जा को हम सोलर पैनल की मदद से बिजली में बदल सकते हैं।

सौर ऊर्जा को इस्तेमाल करने के बड़े फायदे हैं। सबसे पहले तो देखिए कि आपको सौर ऊर्जा का स्रोत बिलकुल मुफ्त मिल रहा है। पानी या कोयले से बिजली बनाने के लिए बहुत बड़ी धन राशि खर्च की जाती है। फिर दूसरी बात ये कि उनके स्रोत सीमित हैं। सौर ऊर्जा कभी ना विलुप्त होने वाली ऊर्जा है।

क्योंकि पानी या कोयले से बिजली बनाने में खर्च आता है , उसे हम तक पहुंचाने में खर्च आता है और हैं तक पहुंचते पहुंचते उसकी कीमत अच्छी खासी बन जाती है इसलिए आप देखेंगे कि आपका बिजली का बिल किस तरह बढ़ गया होगा।

सौर ऊर्जा में आपको अपने छत पर ही बिजली बनाने की मशीन लगानी है और बस घर में बिजली ही बिजली। सौर बिजली संयंत्र को ही सोलर रूफ टॉप कहते हैं। ये देखिए:

सोलर रूफ टॉप
सोलर रूफ टॉप

आप भी ऐसे ही सोलर रूफ टॉप के पैनल अपने घर की छत पर लगवाकर क्लीन एनर्जी पैदा करके अपने मंथली बिजली बिल में कमी ला सकते हैं। और साथ ही साथ सरकारी सब्सिडी का फायदा उठा सकते हैं।

सरकार से सोलर रूफ टॉप में सब्सिडी पाने के लिए आपको सबसे पहले तो उपकरण लगवाने के लिए अपने निकटतम बिजली वितरक कंपनी से संपर्क करना है। बिजली वितरक कंपनी आपको अप्रूवल देगी कि आपके घर की छत पर संयंत्र लगाया जा सकता है।

उसके बाद आप सोलर रूफ टॉप के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपनी जानकारी को रजिस्टर करें। रजिस्टर करने के बाद आपको 15 से 20 दिनों में सब्सिडी आपके खाते में आ जाएगी।

आपको जरूर जानने की इच्छा होगी कि हम अपना बिजली का कितना बिल कम कर सकते हैं। मैने आपके लिए एक लिंक ढूंढ निकाली गई। आप इस लिंक पर जाएं और अपने घर की बिजली के बिल पर बचत को कैलकुलेट करें।

इस लिंक पर क्लिक करें

मार्केट में कई तरह के सोलर रूफ टॉप आपको मिल जाएंगे। एक स्टैंडर्ड सोलर रूफ टॉप जो है वो 3 किलोवाट की बिजली पैदा करने वाला होता है और उसको लगाने का खर्च आपको 1.25 लाख से 2.50 लाख रुपए के बीच आ सकता है। थोड़ा बहुत कम ज्यादा हो सकता है।

ध्यान रखें कि आप रूफ टॉप किसी अच्छी ब्रांडेड कंपनी का लें। अच्छी कंपनी आपको साथ में कम से कम 5 साल की सर्विस गारंटी भी देती है।

इसलिए आपको अच्छी कंपनी का ही सोलर रूफ टॉप पैनल लगवाना चाहिए।