बैंक में अकाउंट होना क्यों है जरुरी :

धन से जीवन

बैंक में अकाउंट होना क्यों है जरुरी :

मैंने पहली बार बैंक में अकाउंट तब खोले जब मैं घर से दूर कॉलेज में पढ़ने बैंगलोर आया|  SBI में पापा का अकाउंट था|  मेरा भी अकाउंट पापाजी ने SBI में ख़ोल दिया |  बड़ी ख़ुशी हुई थी अपनी पासबुक और ATM कार्ड अपने हाथ में लेकर| 

अब मेरे पास कई सारे बैंक अकाउंट हैं |  मसलन सैलरी अकाउंट, OD-सेविंग्स अकाउंट आदि |  आज कल हममें से अधिकाँश लोगों के पास Bank A /c  होगा।  मगर कभी आपने सोचा है कि बैंक में अकॉउंट होना क्यों ज़रूरी है ? या फिर यूँ कहें कि बैंक में अकाउंट होने के क्या फायदे हैं ?

आइये इसी पर चर्चा करते हैं और जानते हैं बैंक मैं अकाउंट रख के हम किस तरह इसका भरपूर लाभ उठा सकते हैं | 

  1. आपको पता रहेगा कि आपके पास कितने पैसे हैं ?

   bank अकाउंट का सबसे बड़ा फायदा ये है की आप अपने पैसे एक जगह रख सकते हैं जहाँ उसका          पूरा हिसाब रखा जायेगा| जब आप पैसे निकालेंगे तो आपके अकाउंट में “डेबिट” एंट्री दिखेगी और जब जमा करेंगे तो आपको “क्रेडिट” एंट्री दिखेगी|  इस तरह आपका cashflow आपको पता रहेगा| 

      जिनके पास बैंक में अकाउंट नहीं है उनके लिए पैसे का हिसाब करना एक जटिल समस्या है|   

  1. आपके financial transactions की ट्रैकिंग : 

बैंक में अकाउंट खोलकर आप अपनी financial transctions को track कर सकते हैं| आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का ज़माना है|  ट्रैन में टिकट बुक करना हो या प्लेन में,ऑनलाइन शॉपिंग करनी हो या कोई ऑनलइन कोर्स पढ़ना हो|  आजकल रोज़मर्रा के बहुत सारे काम ऑनलाइन हो रहे हैं|  क्या ये बिना बैंक अकाउंट के संभव है?  बिलकुल नहीं|  इसलिए आपका बैंक में अकाउंट होना अनिवार्य है 

सरकारी स्कीमों का लाभ उठाने के लिए 

यदि आपके पास बैंक में अकाउंट नहीं है तो आपकी gas subsidy कहाँ मिलेगी ? आपको gas subsidy प्राप्त करने के लिए बैंक में अकाउंट खुलवाना जरूरी है| जितनी भी govt welfare schemes हैं उनका लाभ लेने के लिए आपको बैंक में अकाउंट खुलवाना जरूरी है 

लोन प्राप्त करने के लिए 

यदि आपके पास बैंक में अकाउंट नहीं है तो आपको कोई भी बैंक लोन देने से इंकार कर देगी |  कबि आपने सोचा है कि क्यों?  ऐसा इसलिए कि बैंक में अकाउंट हुए बिना आपकी आर्थिक स्थिति को नहीं समझा जा सकता|  इसलिए आपने शायद गौर किया हो कि आपको  बैंक लोने देने के लिए आपसे आपकी bank statement  मांगती है |