सोवरिंन गोल्ड बॉन्ड स्कीम आपको गोल्ड में निवेश करने का मौका देती है | तो आइये जानें इस गोल्ड बॉन्ड स्कीम के बारे में विस्तार से |
सोवरिंन गोल्ड बॉन्ड स्कीम क्या है?
आप बिना गोल्ड खरीदे, गोल्ड की बढ़ती कीमतों का फायदा उठा सकते हैं | आपको गोल्ड में निवेश करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने सोवरिंन गोल्ड बॉन्ड या शॉर्ट में SGB स्कीम सन 2015 से चला रही है |
सोवरिंन गोल्ड बॉन्ड, गोल्ड की मौजूदा कीमत पर उपलब्ध कराए जाते हैं | इसमे आप गोल्ड खरीदे बगैर गोल्ड के सिर्फ बॉन्ड खरीदकर गोल्ड में निवेश करते हैं |
इस बात को आसानी से समझने के लिए मान लीजिए कि आप गोल्ड के शेयर खरीदते हैं| शेयर और बॉन्ड पेपर सिक्युरिटी कहलाती हैं| यानी कि आपको एक सर्टिफिकेट इशू किया जाएगा जिसमें पूरे निवेश का ब्यौरा रहेगा | बस!
सोवरिंन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश की राशि कितनी?
सोवरिंन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश करने के लिए आपको काम से कम एक ग्राम गोल्ड खरीदना होगा | इसका मतलब यह कि आप एक ग्राम गोल्ड की कीमत के बॉन्ड लेंगे | और अधिकतम आप 4 किलो गोल्ड की कीमत तक निवेश कर सकते हैं |
कितना रिटर्न
सोवरिंन गोल्ड बॉन्ड की पहली सीरीज, SGB tranche 1 नवंबर 2015 में आई थी | तब 1 ग्राम गोल्ड बॉन्ड का इशू price रखा गया था : 2684 रुपये! और इसे 4837 रुपये में मई 2021 में close किया गया | देखें तो इस सीरीज में निवेश पर 7.5 % से ऊपर का रिटर्न मिला | इससे आप अंदाजा लागा सकते हैं कि SGB में निवेश करने से आप अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे|

लेकिन 7.5% की ब्याज दर को ही रिटर्न मान लेना गलत होगा क्यूंकि अभी हमने इसके ऊपर मिलने वाले ब्याज और टैक्स में छूट की चर्चा तो कि ही नहिं | आपको सोवरिंन गोल्ड बॉन्ड पर सालाना 2.6 % प्रतिवर्ष की दर से ब्याज मिलेगा | ये ब्याज साल में दो बार आपके बचत खाते में सीधे जमा हो जाएगा |
क्या कोई टैक्स में छूट मिलेगी?
इनकम टैक्स में आप सोवरिंन गोल्ड बॉन्ड पर छूट पाएंगे | चूंकि आप इस निवेश को 8 साल ए लिए करते हैं और ये निवेश LTCG( long term capital gain tax) के लिए पात्र है, आपको बिना कोई TDS काटे, संपूर्ण राशि खाते में जमा कर दी जाएगी | इस तरह आपका नेट रिटर्न 10% प्रति वर्श से कहीं ज्यादा हो जाएगा |
एक और खास बात जो आपको SGB में मिलेगी
टैक्स में भारी छूट के अलावा एक और खास बात है जो आपको फायदेमंद लगेगी | ये गोल्ड बॉन्ड आपको loan लेने में भी सहायक हैं| आपके SGB के गोल्ड बॉन्ड पर आप 60 से 70 प्रतिशत लोन ले सकते हैं | लोन की मात्रा गोल्ड बॉन्ड की मार्केट वैल्यू से जुड़ी रहेगी |
निवेश कैसे करें?
अब समझ लेते हैं कि SGB में निवेश कैसे करें | देखिए इसकी प्रक्रिया बड़ी ही असान है | भारतीयत रिजर्व बैंक SGB को कई चैनल्स से ग्राहक तक पहुंचाती है | सबसे पहले चैनल है : बैंक | जिस भी बैंक में आपका खाता है, आप वहाँ इसे खरीद सकते हैं | आपको एक पन्ने का फॉर्म मिलेगा जिसमें आपको अपनी डिटेल्स और निवेश की डिटेल्स देनी होगी और साइन करना होगा |
दूसरा तरीका है कि आप इसे अपने demat account में भी खरीद सकते हैं | रिजर्व बैंक series को 7 दिन के लिए open रखती है | आप इन सात दिनों में कभी भी अपने शेयर ब्रोकिंग demat account से असानी से खरीद सकते हैं | demat पर खरीदने से कुछ डिस्काउंट भी मिलता है |
इसलिए आपके लिए जल्द आ रहा है – अगला tranche अगस्त 22, 2022 से अगस्त 26, 2022| issue price – 5197 रुपये |