किसानों के लिए कल्याणकारी रिण योजना – किसान क्रेडिट कार्ड ( Kisan Credit Card Scheme in Hindi)

धन से जीवन

बैंकों में नाना प्रकार की लोन स्कीम हैं जो कि जन कल्याण को ध्यान में रखते हुए बनाई गई हैं | इस कड़ी में एक लाभप्रद जन कल्याणकारी योजना है – किसान क्रेडिट कार्ड योजना | आइए इस पोस्ट में जाने किसान क्रेडिट कार्ड योजना से जुड़ी जरूरी बातें :

ये योजना किसके लिए है?

योजना का लाभ किसानों के लिए हैं | कहने का मतलब ये है कि आप के पास खेती वाली जमीन हो| यदि आप खेती करते हैं तो आप अपनी जमीन पर फसल पैदा करने के लिए बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम में लोन लेने के लिए पात्र हैं |

ऐसे किसान जिनके पास अपनी खुद की जमीन नहिं है मगर वो दूसरे किसानों की जमीन पर खेती कर रहे हों, भी कुछ शर्तों को पूरा करके किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठा सकते हैं |

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है :

ऐसा लगता है कि ये एक क्रेडिट कार्ड है जो कि बिल्कुल सही समझ रहे हैं | इस योजना में आपको क्रेडिट कार्ड की तरह पैसे निकालने और जमा करने होते हैं| जमा करिए और फिर निकल लीजिए, फिर जमा करिए और फिर निकल लीजिए और इसी तरह ये कार्ड आपको सालों साल तक हेल्प करता है |

मगर किसान क्रेडिट कार्ड की शर्तें और नियम एक आम क्रेडिट कार्ड स्कीम से बिल्कुल अलग होती हैं| इसमें आपको फैसलों के मौसम के अनुसार जमा और निकासी की फैसिलिटी रहती है | जैसे किसानी की दो सीजन होते हैं : खरीफ और रबी | खरीफ का मौसम सितंबर से फरवरी का और रबी का मौसम मार्च से अगस्त का होता है |

क्या किसान क्रेडिट कार्ड पाने के लिए खुद की खेती वाली जमीन जरूरी है?

जमीन हो लेकिन जरूरी नहिं की आपकी खुद की ही हो | आप ने यदि किसी से जमीन पर इकरार नामा किया है तो उससे भी आप लोन पाने के लिए पात्र बन जाएंगे |

हाँ इसके लिए जरूरी है कि आप खेतों के असली मालिक से अनापत्ति प्रमाण पत्र जरूर ले लें |

कितने साल के लिए मिलता है किसान क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड में कुल अवधि जिसके लिए लोन मिलता है वो है कुल 5 साल | आप एक बार 5 साल में लोन लेकर फिर से apply कर सकते हैं | और खास बात ये है कि आपको हर साल लोन की सीमा 10 % बढ़ जाएगी |

पांच साल की लोन अवधि में इसे आप हर साल नवीनीकरण करेगे| समय पर नवीनीकरण से आपको लोन के राशि 10% बढ़ जाएगी और आप लेन देन कर पाएंगे |

कैसे तय होती है किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट

आपको किसान क्रेडिट कार्ड में जो लोन मिलेगा वो इस बात पर तय होता है कि आप किस फसल को उगा रहे हैं | हर फसल की लागत के हिसाब से लोन की राशि तय की जाती है | ये राशि प्रति हेक्टेयर में मापी जाती है |

हर जिले में एक कमिटी होती बैंकर्स की जो ये तय करती है कि अलग अलग फसलों का लागत कितनी आती है | इस लागत की एक फसलों की लिस्ट तैय्यार की जाती है | इस तरह जो बैंकर्स की कमिटी होती है उसे SLBC कहते हैं और जो लागत होती है उसे SOF या फिर स्केल ऑफ फाइनैंस(scale of finance) कहते हैं |

कैसे करें किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आप किसी भी सरकारी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं | जो काग़ज़ और दस्तावेज आपको जरूरी है वो हैं :

जमीन की रजिस्ट्री और पट्टा

रिण पुस्तिका

खसरा और खतौनी या किश्त बंदी

Nazri नक्शा

ये ऊपर दिए दस्तावेज सबसे पहले जमा लार लें और आप वहीँ क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करें जहां आपका बचत खाता चल रहा हो | यदि आपका वहाँ पर बैंक में कोई खाता नहिं है तो सबसे पहले बचत खाता खुलवा लें |

इसके अलावा आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड देना होगा | तो उसे भी साथ में रख लें |

कितना समय लगेगा लोन मिलने में

लोन मिलने का समय समझने के लिए ये समझ लें कि कितने स्टेप्स होते हैं किसान क्रेडिट कार्ड का लोन पास होते हैं | और उसी से आपको अंदाजा मिल जाएगा कि आपको कितना समय लाग जाएगा |

सबसे पहले आपके दस्तावेजों की एक बैंक के वकील द्वारा जमीन का रिकॉर्ड खगाला जाता है जिसे TIR या टाइटल इनवेस्टिगेशन रिपोर्ट कह्ते हैं | इस रिपोर्ट को बनने में 7-10 दिन का समय लगेगा|

एक बार TIR मिलने के बाद बैंक आपसे आवेदन फॉर्म भरवा लेती है | उसके बाद 7-10 का समय और लगेगा जिसमें आपको लोन प्रोसेस होता है | इस तरह अंदाजन ये कहा जा सकता है कि 15 दिन के अंदर आपको किसान कार्ड मिल जाएगा |