Kiosk का concept ये है कि जो दूर दराज के देहात और गाँव हैं जहां बैंक नहिं पहुंच सकते वहाँ पर कियोस्क बैंकिंग से मूलभूत बैंकिंग सेवायें जैसे पैसे जामा, पैसे निकालना, सरकारी बीमा योजना, इत्यादि दी जा रही हैं |
Kiosk banking kiosk operators और बैंक दोनों के लिए profitable है | ये सिर्फ एक social banking तक ही सीमित ना रखकर इसे फायदेमंद बनाया गया है |
मुझे kiosk banking, affiliate business के जैसा लागा जहां बैंकिंग services पर fixed commission से CSP बढ़िया income generate कर ले रहे हैं |
और इस तरह ये एक अच्छा income source बन सकता है | यदि आप पढ़े लिखे हैं और दूर दराज के गाँव में रहते हैं जहां पर कोई और अच्छा करने की संभावना कम है तो फिर आप banking correspondent या kiosk operator ban सकते है और धीरे धीरे अच्छी monthly income generate कर सकते हैं
तो कैसे income generate होती है csp के लिए
जो भी आप banking activity करेंगे उसके आप percentage या fees के रूप में commission दिया जाएगा | कुछ activities जिसके लिए आपको commission मिलेगा वो हैं :
- कैश जमा करने के लिए
- कैश payment करने के लिए
- एक khate से दूसरे के खाते में पैसे transfer करने के लिए
- नया account खोलने के लिए
- Sarkari बीमा योजनाओं में enrollment के लिए
Commission कैसे बनता है :
आपको फिक्स और variable जैसे दो तरह की Income में बांट सकते हैं |
आपकी ज्यादा आय variable रहेगी क्यूंकि kiosk operator या banking correspondent के ज्यादा sources day to day की banking सेवाओं पर ही होगी |
किन साधनों की जरूरत पड़ती है बैंकिंग कियोस्क को start करने के लिए?
आपको बैंकिंग kiosk start करने के लिए सबसे पहले चाहिए :
- एक जगह जहां पर लोग आते जाते हों | जहां पर मार्केट हो जहां लोग पैसे को उसे करेंगे
- एक 10×10 का कमरा पर्याप्त है बैंकिंग कियोस्क शुरू करने के लिए
- Laptop
- Aur Bio मेट्रिक डिवाइस जिससे अंगूठे को स्कैन करेंगे
ये न्यूनतम मांग रहेगी एक नया बैंकिंग कियोस्क start करने के लिए |
एक CSP जिसने 2-5 साल के बीच काम किया होगा, उसको average commission हर महीने 50-60 हजार आ सकता है | 2-5 साल का समय देना होगा और आपको बैंक के लिए छोटे – बड़े सभी को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ देंगे |
Banking correspondent का काम कैसा होता है :
देखिए banking correspondent होने से आप को दिन भर में कई सारे banking वाले काम को अंजाम देना होगा जैसे – एक बैंक में counter पर आम तौर ar देखने को मिलता है |
एक अच्छा बैंकिंग correspondent बनने के लिए क्या है सबसे जरूरी
जो सबसे जरूरी बात होती है वो है लोगों के साथ अच्छे सम्बंध और आपकी ग्राहक सेवा | आपने कार्य को ईमानदारी से करें | एक एक पैसे का हिसाब रखें और समय से खोलें ताकि लोगों को पता रहे कि आप कब तक अपनी सेवायें रोज देते हैं |
क्यूंकि banking seva का सबसे बड़ा pehli है trust या भरोसा, इसलिए ईमानदारी से काम करें और आपको एक आदर्श CSP बनने से कोई नहिं रोक सकता है |