बैंक में पैसा जमा करने यदि आप गए हैं तो आपके पास बैंक अकाउंट भी होगा | जो हाँ. बैंक में अपना खाता खोलते हैं वह बचत खाता होता है और ये बचत खाता हमें पैसे save करने में काम आता है| बचत खाते में आप जो भी पैसे रखते हैं उस पर बैंक आपको ब्याज देता है|
मगर बचत खाते में आपको ब्याज जो मिलता है वो बहुत क्रम होता है | बैंक में उससे ज्यादा ब्याज देने वाली स्कीम भी ओटी है | आइए हम बैंक में मिलने वाली फिक्स डिपॉजिट स्कीम पर चर्चा करते हैं जो आपको बचत खाते से ज्यादा फायदा पहुंचाएगी |
बैंक में फिक्स डिपॉजिट स्कीम
बैंक में आपको एक स्कीम मिलेगी जिसका नाम है फिक्स डिपॉजिट | फिक्स का मतलब अपने पैसे एक निश्चित समय के लिए बैंक के पास जमा करना | निश्चित समय के लिए पैसे जमा करने पर बैंक आपको ज्यादा ब्याज देती है | ये ब्याज जो आपको फिक्स डिपॉजिट पर मिलता है, बचत काटे पर मिलने वाले ब्याज से तक़रीबन 2 – 3 गुना होता है |
कितने समय और कितनी राशि से शुरू करें बैंक में फिक्स डिपॉजिट
बैंक में पैसे फिक्स डिपॉजिट में डालने के लिए आप को कम से कम 7 दिन से लेकर 10 साल तक की फिक्स डिपॉजिट स्कीम मिल जाएंगी| 10 साल से ज्यादा के लिए आप फिक्स डिपॉजिट नहिं कर सकते| ये नियम सभी बैंकों पर लागू है |
बैंक में फिक्स डिपॉजिट करने के लिए सभी बैंकों को न्यूनतम राशि फिक्स करने की आजादी है | इसलिए आप पाएंगे कि सरकारी बैंकों में आप 1000/- रुपये से फिक्स डिपॉजिट खोल सकते हैं | वहीँ प्राइवेट बैंकों में फिक्स डिपॉजिट की शुरुआत 5000/- रुपये तक होती है | लेकिन अधिकतम राशि की कोई सीमा नहिं है |
फिक्स डिपॉजिट में ब्याज कैसे मिलती है?
बैंक में फिक्स डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज देने के अलग – अलग तरीके हैं | खास तौर पर आप को ब्याज या तो समय पूरा होने पर या फिर एक निश्चित समय के अंतराल से मिलेगी | चलिए मैं आपको दोनों ऑप्शन समझाता हूं |
टर्म डिपॉजिट (TDR) और स्पेशल टर्म डिपॉजिट (STDR)
टर्म डिपॉजिट में आपको निश्चित समय पूरा होने पर ब्याज लौटा दिया जाता है | जैसे मान लीजिए कि आपने 10,000/- रुपये 1 साल के लिए जमा किया है और आप चाहते हैं कि एक साल पूरा होने पर आपको जो भी ब्याज बन जाता है उसे आपको दे दिया जाए| तब जैसे ही एक साल पूरा होगा वैसे ही, ब्याज आपके खाते में एक साल पूरा होते ही जमा कर दी जाएगी |
यही राशि पर आप चाहें तो आपको महीने में तीन महीने में या 6 महीने में मिले, तो ऐसे ऑप्शन भी मिलते हैं |इसे टर्म डिपॉजिट कह्ते हैं |
स्पेशल टर्म डिपॉजिट(Stdr) में मूलधन और ब्याज दोनों, फिक्स डिपॉजिट पूरा होने पर एक साथ मिलते हैं | मान लीजिए कि आपने 10,000/- 5 साल तक के लिए जमा की है तो ऐसे में आप चाहते हैं कि आपको ब्याज और मूलधन एक साथ 5 साल पूरा होने पर ही दिया जाये | ऐसे में जो भी हर साल ब्याज बनेगा वो आपको लौटाया नहिं जाएगा | अंत में आपकी ब्याज और मूलधन के साथ परिपक्व(मैच्योर) होने पर लौटाया जाएगा |
फिक्स डिपॉजिट पर टैक्स
फिक्स डिपॉजिट पर टैक्स लगेगा | ये टैक्स आप बैंक से ही कटवा लें जिसको TDS कह्ते हैं | बैंक हर तिमाही TDS काट लेगी | ये टैक्स की कटौती 10% की दर से की जाएगी|
क्या फिक्स डिपॉजिट को समय से पहले तोड़ सकेंगे?
हाँ, यदि आपको फिक्स डिपॉजिट के पैसों की जरूरत पड़े तो आप बैंक में जाकर इसे तुड़वा सकते हैं | समय से पहले फिक्स डिपॉजिट तुड़वाने से आपको कमाए हुए ब्याज का कुछ हिस्सा, पेनल्टी के रूप में देकर बाकी निकाल सकते हैं |यदि आप e-fd खुलवाए तो आपको बैंक जाने की भी जरूरत नहिं पड़ेगी |
क्या हम फिक्स डिपॉजिट पर लोन ले सकते हैं?
बिल्कुल ले सकते हैं | जिस भी बैंक में आपकी फिक्स डिपॉजिट हो आप वहाँ से अपनी FD पर असानी से लोन पा सकते हैं | ये लोन राशि आपकी FD की 90% प्रतिशत राशि तक आपकी पात्रता होती है | मतलब यदि आपने 10,000/- का फिक्स डिपॉजिट किया तो आपको 9000/- तक का लोन मिल जाएगा | कई बैंकों में ये सुविधा कमाए हुए ब्याज पर भी मिलती है |
कैसे apply करें फिक्स डिपॉजिट के लिए
यदि आप 25,000/- रुपये तक का फिक्स डिपॉजिट करेंगे तो कैश में पैसे जमा करके हो जाएगा | 25,001/- या उससे ज्यादा की फिक्स डिपॉजिट के लिए आपको अपने बचत खाते से ही पैसे कटवाने होंगे | और इस तरह फिक्स डिपॉजिट के लिए बैंक में बचत खाता जरूरी है |
और एक जरूरी बात – आपको फिक्स डिपॉजिट करने के लिए PAN card जरूरी है |इसलिए अपना PAN card जरूर अपने बचत खाते से लिंक करायें |
आपको फिक्स डिपॉजिट खुलवाने पर एक सर्टिफिकेट मिलेगा जिसे आप संभाल के रखें और जब तक वो फिक्स डिपॉजिट मैच्योर ना हो जाए तब तक उसे अपने पास सम्भाल के रखें |
यदि कुछ और जानकारी आपको लेनी हो तो नीचे कमेंट्स में बताएँ