Tag: #financialaforyoungstersinhindi

  • अगर आपने अभी शुरू किया है कमाना, तो ये 10 बातों का रखें ध्यान!

    अगर आपने अभी शुरू किया है कमाना, तो ये 10 बातों का रखें ध्यान!

    अपनी पहली जॉब और जॉब का पहला दिन हमेशा याद रहता है | मेरी पहली इंकम हुई this वो 400/- रुपये की थी जब मैंने पहली बार ट्यूशन देकर पैसे कमाए थे | और पहली इंकम जो रेगुलर जॉब से हुई थी वो थी 3200/- रुपये |हमें कुछ ऐसी बातें हैं जो याद रखने के काबिल है|

    तो आइए कुछ ऐसी बातों को जाने जो हमें अपनी पहली जॉब के पहले दिन से याद रखनी चाहिए | इससे हम अपनी zindagi में फाइनेंसियल सिक्युरिटी बना पाएंगे |

    1. सबसे पहले काम : पहली सैलरी से ही saving शुरू करें

    अपनी salary का कुछ हिस्सा हर महीने बचाएँ | Savings या बचत करने के लिए आप कोई savings plan लें | सेविंग प्लान ऐसा हो कि आप उसमें पैसे डाल तो पायें मगर निकाल ना पायें | इस सुविधा को लॉक ईन facility कह्ते हैं | मेरे कहने का मतलब ये हुआ कि आप सेविंग प्लान is तरह का लें जिसमें लॉक ईन facility हो और अपनी सेविंग को निकाल ना पायें|

    2. एक term plan लें :

    टर्म प्लान का मतलब life insurance policy जो आपकी लाइफ को कवर करे | जितनी कम उम्र में आप टर्म प्लान ले लेंगे उतना कम प्रीमियम लगेगा | और वही प्रीमियम जीवन भर रहेगा |

    3. Credit कार्ड पेमेंट पूरा करें

    आपको credit card में पैसे खर्च करने के लिए लिमिट मिलेगी | और ये लिमिट 30-45 दिन के लिए interest free होती है | अगर आप इन्हीं 30-45 दिनों में use किया पैसा वापस pay कर देते हैं तो आपको कोई ब्याज नहिं लगेगा | इसलिए आप credit card पर minimum payment के बजट पूरा पेमेंट करें |

    4. Emergency fund – आपातकालीन फ़ंड बनायें

    अपनी अर्थिक सुरक्षा के लिए हमेशा कुछ पैसे एक फंड के रूप में हमारे पास जमा रहें और हम जब भी जरूरत पासे उसे यूज कर सकें | इस तरह का फ़ंड तैय्यार करने के लिए एक बैंक में RD या रेकरिंग अकाउंट खोलें और उसमे कुछ पैसे हर महीने अपनी salary से कटवाकर रखें |

    5. बजट के साथ पैसों का रखरखाव करें

    चूंकि अभी आप के हाथों में पैसा पहली बार आ रहा है और आप की इच्छायें आपको खर्चों को समझने में कि कहां खर्च करें और कहां नहिं, समझने के लिए एक बजट का यूज करें | आप कोई भी मोबाइल app डाउनलोड कर लें और उसमे जब भी कोई खर्च करें, नोट कर लें और समय समय पर उसे जरूर देखें और अपने खर्चों का आंकलन करें |

    6. ना किसी को उधार दें और ना किसी से उधार लें

    आपको नई जॉब के साथ ये समझना जरूरी है कि आपके पास अभी शुरुआत में पैसों की समझ बनने में समय लगेगा | ऐसे में किसी से पैसों का कोई हिसाब ना रखें | ना किसी को पैसे दें और ना किसी से पैसे लें |

    7. अपना Demat खाता खुलवाए

    Dmat खाता खुलवाने से आपको निवेश करने में सुविधा आयेगी | dmat अकाउंट से ना सिर्फ आप शेयर खरीद सकते हैं बल्कि आपको bonds, IPO, gold bonds, म्युचुअल फ़ंड आदि में भी निवेश करने में सुविधा मिलेगी |

    8. किसी भी तरह का कोई भी बीमा या निवेश करने से पहले

    ध्यान दें कि आपके सगे संबंधियों के रूप में आपके पास बीमा एजेंट और म्युचुअल फ़ंड एजेंट पहुंचेंगे और आप को लुभावने सपने दिखा कर आपसे निवेश या बीमा के लिए भावुक बातें करेंगे| ऐसी स्थिति में आपको ध्यान देने कि जरुरत है कि किसी भी गलत बीमा या निवेश को करने से आप अपने खुद के भविष्य को संकट में डालेंगे इसलिए भावुकता से नहिं, समझ बूझ से काम लें

    9. अपनी एक diary बना लें

    आप अपनी एक diary बना लें जिसमें आप अपनी सभी फाइनेंसियल डीटेल लिख कर रखें|आपके बैंक अकाउंट नंबर, क्रेडिट और डेबिट कार्ड नंबर, बीमा पॉलिसी नंबर, अपने बैंक में दर्ज अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ये सभी जानकारी अपनी डायरी में नोट करके रखें और इस डायरी की जानकारी अपने किसी एक परिजन को जरूर दें | इससे आपके आश्रितों को जरूरत पड़ने पर आपकी डिटेल्स निकलने में असानी होगी |

    10. Nomination फैसिलिटी जरूर इस्तेमाल करें

    Nomination का ऑप्शन आपके बैंक अकाउंट, आपकी बीमा पॉलिसी, आपकी म्युचुअल फ़ंड स्कीम, इत्यादि पर उपलब्ध रहती है | इस सुविधा का जरूर लाभ लें |

    ये दस बातें ऐसी हैं जो आपको अपने फाइनेंसियल लाइफ को असान और सम्भावनाओं से भर देगी | मुझे जरूर बतातें कि इनमे से कितनी बातें आप फॉलो कर रहे हैं | और कोई बात जोड़ने लायक हो तो जरूर शेयर करें |