Tag: #sbiwhatsapphindi #bankinginhindi

  • SBI, अब आपके WahtsApp पर!

    SBI, अब आपके WahtsApp पर!

    भारत से सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक जिसे हम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नाम से या शॉर्ट में SBI कह्ते हैं, ने एक बहुत ही शानदार सेवा शरू की है | ये सेवा आपको बैंकिंग को त्वरित, असान और मजेदार बनाएगी |

    कह्ते हैं कि पूरी दुनिया अब आपके मोबाइल के ऊपर है और अब सचमुच ऐसा ही हो रहा है आपकी बैंकिंग के साथ भी |

    SBI में WhatsApp से कैसे जुड़ें

    आपको SBI के खाते को अपने WhatsApp से जोड़ने के लिए एक नंबर पर सबसे पहले एक मैसेज भेजना है |

    टाइप करें ‘WAREG’ और उसे भेज दें 7208933148 पर | ये मैसेज आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भेजना है | रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वो होता है जो आपने बैंक खाते में दिया है | सिर्फ उसी नंबर से आपको ये मैसेज भेजना है |

    अब मैसेज भेजने के बाद आपको आपके WhatsApp पर एक मैसेज आएगा | कुछ is तरह :-

    जब ये ऊपर वाला मेसेज आपके स्मार्ट फोन पर आ जाए तब आप एक मैसेज आपके WhatsApp से भेजेंगे | कुछ इस तरह :

    “Hi”

    ये लिखने के तुरंत ही आपको WhatsApp से मेसेज आएगा जो आपको तीन ऑप्शन आयेंगे| ये तीन ऑप्शन होते हैं :

    1. अपना अकाउंट बैलेंस जानेंl

    2. अपना खाते का मिनी स्टेटमेंट देखें

    आपको ये दो ऑप्शन ही काम आयेंगे | यथा अनुसार आप अपना ऑप्शन टाइप करें | बैलेन्स जानने के लिए 1 और मिनी स्टेटमेंट के लिए 2.

    अभी SBI ने ये दो ऑप्शन से WhatsApp बैंकिंग की शुरुआत कर दी है और जल्दी ही और भी सेवाएं जुड़ने की हम सभी उम्मीद कर सकते हैं |