Tag: #sovereigngoldbondshindi

  • सोवरिंन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme in Hindi)

    सोवरिंन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme in Hindi)

    सोवरिंन गोल्ड बॉन्ड स्कीम आपको गोल्ड में निवेश करने का मौका देती है | तो आइये जानें इस गोल्ड बॉन्ड स्कीम के बारे में विस्तार से |

    सोवरिंन गोल्ड बॉन्ड स्कीम क्या है?

    आप बिना गोल्ड खरीदे, गोल्ड की बढ़ती कीमतों का फायदा उठा सकते हैं | आपको गोल्ड में निवेश करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने सोवरिंन गोल्ड बॉन्ड या शॉर्ट में SGB स्कीम सन 2015 से चला रही है |

    सोवरिंन गोल्ड बॉन्ड, गोल्ड की मौजूदा कीमत पर उपलब्ध कराए जाते हैं | इसमे आप गोल्ड खरीदे बगैर गोल्ड के सिर्फ बॉन्ड खरीदकर गोल्ड में निवेश करते हैं |

    इस बात को आसानी से समझने के लिए मान लीजिए कि आप गोल्ड के शेयर खरीदते हैं| शेयर और बॉन्ड पेपर सिक्युरिटी कहलाती हैं| यानी कि आपको एक सर्टिफिकेट इशू किया जाएगा जिसमें पूरे निवेश का ब्यौरा रहेगा | बस!

    सोवरिंन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश की राशि कितनी?

    सोवरिंन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश करने के लिए आपको काम से कम एक ग्राम गोल्ड खरीदना होगा | इसका मतलब यह कि आप एक ग्राम गोल्ड की कीमत के बॉन्ड लेंगे | और अधिकतम आप 4 किलो गोल्ड की कीमत तक निवेश कर सकते हैं |

    कितना रिटर्न

    सोवरिंन गोल्ड बॉन्ड की पहली सीरीज, SGB tranche 1 नवंबर 2015 में आई थी | तब 1 ग्राम गोल्ड बॉन्ड का इशू price रखा गया था : 2684 रुपये! और इसे 4837 रुपये में मई 2021 में close किया गया | देखें तो इस सीरीज में निवेश पर 7.5 % से ऊपर का रिटर्न मिला | इससे आप अंदाजा लागा सकते हैं कि SGB में निवेश करने से आप अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे|

    Image Credit : jagoinvestor

    लेकिन 7.5% की ब्याज दर को ही रिटर्न मान लेना गलत होगा क्यूंकि अभी हमने इसके ऊपर मिलने वाले ब्याज और टैक्स में छूट की चर्चा तो कि ही नहिं | आपको सोवरिंन गोल्ड बॉन्ड पर सालाना 2.6 % प्रतिवर्ष की दर से ब्याज मिलेगा | ये ब्याज साल में दो बार आपके बचत खाते में सीधे जमा हो जाएगा |

    क्या कोई टैक्स में छूट मिलेगी?

    इनकम टैक्स में आप सोवरिंन गोल्ड बॉन्ड पर छूट पाएंगे | चूंकि आप इस निवेश को 8 साल ए लिए करते हैं और ये निवेश LTCG( long term capital gain tax) के लिए पात्र है, आपको बिना कोई TDS काटे, संपूर्ण राशि खाते में जमा कर दी जाएगी | इस तरह आपका नेट रिटर्न 10% प्रति वर्श से कहीं ज्यादा हो जाएगा |

    एक और खास बात जो आपको SGB में मिलेगी

    टैक्स में भारी छूट के अलावा एक और खास बात है जो आपको फायदेमंद लगेगी | ये गोल्ड बॉन्ड आपको loan लेने में भी सहायक हैं| आपके SGB के गोल्ड बॉन्ड पर आप 60 से 70 प्रतिशत लोन ले सकते हैं | लोन की मात्रा गोल्ड बॉन्ड की मार्केट वैल्यू से जुड़ी रहेगी |

    निवेश कैसे करें?

    अब समझ लेते हैं कि SGB में निवेश कैसे करें | देखिए इसकी प्रक्रिया बड़ी ही असान है | भारतीयत रिजर्व बैंक SGB को कई चैनल्स से ग्राहक तक पहुंचाती है | सबसे पहले चैनल है : बैंक | जिस भी बैंक में आपका खाता है, आप वहाँ इसे खरीद सकते हैं | आपको एक पन्ने का फॉर्म मिलेगा जिसमें आपको अपनी डिटेल्स और निवेश की डिटेल्स देनी होगी और साइन करना होगा |

    दूसरा तरीका है कि आप इसे अपने demat account में भी खरीद सकते हैं | रिजर्व बैंक series को 7 दिन के लिए open रखती है | आप इन सात दिनों में कभी भी अपने शेयर ब्रोकिंग demat account से असानी से खरीद सकते हैं | demat पर खरीदने से कुछ डिस्काउंट भी मिलता है |

    इसलिए आपके लिए जल्द आ रहा है – अगला tranche अगस्त 22, 2022 से अगस्त 26, 2022| issue price – 5197 रुपये |